संजय राउत के बयान से कांग्रेस में मची खलबली, बोले “मोदी के मुकाबले राहुल नहीं बल्कि…”

0
232

कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सिर पर है और देश में राजनीतिक दल अपनी राजनीति में लगे हुए हैं। देश से कोरोना खत्म हो या नहीं, राजनीति कभी खत्म नहीं हो सकती। इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा नेता माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनकी टक्कर का नेता अभी किसी भी पार्टी में मौजूद नहीं है। शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपने बयान के दौरान ये बड़ी बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि “जब तक विपक्ष के पास चेहरा नहीं आता है, तब तक कोई चांस नहीं है।”

संजय राउत ने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं आता तो साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देना असंभव है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि साल 2024 में मोदी का सामना करने के लिए शरद पवार का चेहरा सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं, लेकिन उनसे भी बड़े नेता अभी मौजूद हैं। कांग्रेस में भी लीडरशिप को लेकर संकट है, इसलिए अभी तक पार्टी प्रेसिडेंट नहीं चुन पाए हैं।”
images 7 3
बता दें कि मंगलवार को प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। जिसको देखते हुए संजय राउत ने बोला कि “प्रशांत किशोर ने बंगाल में अच्छा काम किया है। ऐसा टीएमसी का कहना है। टीएमसी और प्रशांत किशोर में एक एग्रीमेंट भी हुआ था। महाराष्ट्र में प्रशांत किशोर ने काम किया था, हमारे साथ भी कुछ काम किया था। मुझे नहीं पता कि वो क्या करना चाहते हैं। देश के विपक्ष को साथ लाने में योगदान कर सकते हैं। अगर कोई गैर राजनीतिक व्यक्ति ऐसा काम करे तो उसको सब लोग मान्यता देते हैं।”