मशहूर बॉलीवुड अभिनेता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक शख्स ने उनके खिलाफ मारपीट और गाली देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता-निर्देशक महेश मांजरेकर मुश्किलों में आ गए हैं। महाराष्ट्र के यावत पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि फिल्मकार ने उसे थप्पड़ मारा और उसके खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। जिसके बाद पुलिस ने महेश मांजरेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला शुक्रवार की रात का है। रात 10:30 बजे पुणे-सोलापुर हाइवे पर महेश मांजरेकर की कार को एक शख्स ने कार से टक्कर मार दी थी। उसके बाद महेश मांजरेकर कार से नीचे उतरे और दूसरी कार में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट की। आपको बता दें कि अभिनेता महेश मांजरेकर की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि इससे पहले भी एक मामले में मांजरेकर काफी चर्चा में रहे थे। एक युवक ने अबु सलेम के नाम पर उनसे 35 करोड़ रुपये की वसूली करने की कोशिश की थी। जिसके बाद इनवेस्टिगेशन कर मुंबई पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय अदालत ने उसे 2 सितम्बर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक इस युवक के नाम मिलिंद तुलासंकर था और उसकी उम्र 34 साल थी। मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उसे रत्नागिरि जिले के खेड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया था।