भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने चीन की सुन यू को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज अपने नाम कर ली है। सिडनी में हुए मुकाबले में साइना ने एक घंटे 11 मिनट में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। साइना ने सुन यू को 11-21, 21-14, 21-19 से हराया।
पहले सेट में साइना नेहवाल को 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-14 से और तीसरा सेट 21-19 से जीत लिया। इसके साथ ही साइना ने इस साल का पहला खिताब अपने नाम कर लिया।
इससे पहले साइना ने चीन की ही वांग यिहान को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल का टिकट कटाया था। सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 8 साइना ने वर्ल्ड नंबर 2 यिहान को 21-8, 21-12 से हराया। यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में साइना की दूसरी खिताबी जीत है इससे पहले 2014 में भी यहां खिताबी जीत दर्ज की थी। इस सत्र के पहले खिताब के साथ साइना ने 7.5 लाख डॉलर ईनामी राशि भी जीती।