सड़क हादसे में घायल हुए बच्चे को देखने पहुंची IAS रोशन जैकब, आंख से निकले आंसू…

0
150

पिछले कुछ समय से लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। बीते कुछ दिनों पहले एक सड़क हादसे में ही टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का भी निधन हुआ था। आज एक बार फिर कुछ लोग सड़क हादसे के शिकार हुए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ट्रक-बस की टक्कर हुई, इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई। मिली जानकारी के अनुसार करीब 41 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिसमें से 12 लोगों की हालत काफी गंभीर है। हालत गंभीर होने के कारण उनको लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे की खबर जैसे ही मिली तो कई बड़े राजनेताओं ने इसपर दुख जाहिर करना शुरू कर दिया और घायल हुए लोगों के जल्दी ही ठीक होने की कामना करने लगे। इसके साथ ही सब इस हादसे में मारने वाले लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करने लगे। इस बीच लखनऊ की संभागीय आयुक्त रोशन जैकब भी घायलों से और उनके परिवार वालों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रोशन जैकब घायल को देखती हुई नजर आ रही हैं।

images 19

इस दौरान रोशन जैकब को काफी भावुक देखा गया, वह लोगों से उनकी सेहत के बारे में पूछती नजर आ रही हैं। इस बीच वह घायल हुए एक बच्चे के परिवार वालों से भी बात करती हैं, इस दौरान बच्चे की हालत देख वह रो पड़ती हैं और अधिकारियों को उसका इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश देती हैं। बताते चलें कि ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर ऐरा पुल पर हुआ था।