Rock On 2’ का टीजर हुआ रिलीज

0
182

2008 में रिलीज हुई फिल्म न सिर्फ म्यूजिक लवर्स को बल्कि बाकी ऑडियंस को भी काफी पसंद आई थी। शायद ऐसा ही कुछ एक्टर गायक फरहान अख्तर के साथ भी हुआ। इसलिए अब वह रॉक ऑन का सीक्वल यानि रॉक ऑन 2 लेकर आ गए हैं। सोमवार को इस इसका टीजर रिलीज होने के बाद यह तेजी से चर्चा में आ गई। फिल्म के टीजर में आप फरहान के कई रूप देखते हैं। टीजर शुरू होता है किसी सुनसान नदी में नाव चलाते फरहान के बैक शॉट से और एक पल पाद ही आप उन्हें भारी भीड़ के सामने गाना गाते हुए देखते हैं।
टीजर काफी इंटेंस है। फरहान के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई भी हैं। अब इससे पहले कि हम आपको बताएं कि टीजर में क्या-क्या खास है, आइए आपको बताते हैं कि टीजर में कौन खास है? श्रद्धा कपूर, 1 मिनिट से थोड़े बड़े इस टीजर में श्रद्धा का भी रोल है। टीजर देख कर लगता है कि फिल्म में श्रद्धा को अपने भीतर छिपे टैलेंट का अंदाजा नहीं है जिसे फरहान पुश करते हैं।
तकरीबन 10 साल तक अलग-अलग रहने के बाद अब यह बैंड एक बार फिर से साथ आ गया है। देखना होगा कि क्या वह फिर से अलग हो जाएंगे। फिल्म की शूटिंग शिलॉन्ग में हुई है और एक फोक सॉन्ग है जिसे खस्सी में फिल्माया गया है। हालांकि शायद इतने वक्त बाद आई फिल्म के अभिनेताओं के मैच्योर हो जाने पर दर्शकों ने म्यूजिक के भी ज्यादा मैच्योर होने की उम्मीद की होगी। फिल्म क्या कुछ मसाला लेकर आ रही है यह वक्त की साथ खुलती परतों में पता चलेगा। फिलहाल तो फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर फिल्म के बारे में ट्वीट कर रहे हैं और उन्होंने फिल्म का टीजर भी ट्वीट किया है।