गौरीकुंड आपदा में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू जारी

0
113

रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य राहत और बचाव दल के जवान खोजबीन में जुटे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह से क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है।

कल शाम साढ़े छह बजे अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। गौरतलब है कि भूस्खलन की चपेट में दो दुकानें और एक खोखा आ गया था। इस दौरान 20 लोग लापता हो गए थे। लापता लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए थे। जबकि, अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।