मुंबई – अपने कस्टमर्स के लिए एक और बड़ा सरप्राइज लेकर रिलायंस जियो आ रहा है। खबर है कि अपना 4जी वोल्ट फीचर फोन रिलायंस इसी महीने लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत महज 500 रुपए रहेगी, भारत के मोबाइल मार्केट में ऐसा होता है तो एक बार फिर भूचाल आ जाएगा। ‘जियो’ इससे पहले भी अपने ‘धन धना धन’ के ऑफर से बवाल मचा चुका है। 11 अप्रैल को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलांयस जियो ने धना धन धन ऑफर की घोषणा की थी जो अब खत्म होने जा रहा है।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुयल जनरल मीटिंग (एजीएम) 21 जुलाई को है। ऐसा माना जा रहा है इस वार्षिक बैठक में कंपनी हैंडसेट से जुड़ी घोषणा कर सकती है। साथ ही रिलायंस जियो से जुड़े नए प्लान्स के बारे में भी बता सकती है।
खबरों की मानें तो, रिलायंस जियो ने ऐसे करीब दो करोड़ फीचर फोन का ऑर्डर दिया है, जुलाई में इन फोन की पहली खेप मिल जाएगी। कंपनी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कंपनी बेहद सस्ता फीचर फोन देकर 2जी सेवा का लाभ उठा रहे ग्राहकों को सीधे 4जी सेवा उपलब्ध कराएगी। बता दें कि कंपनी लगातार अपने ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स ला रही है। हाल ही में जियो-फाई और जियो जीएसटी नाम की किट भी ग्राहकों के लिए लॉन्च की है।















