कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक है। लेकिन पिछले कुछ सालों से चुनाव में कांग्रेस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है। जिसके चलते धीरे धीरे देश में कांग्रेस का वजूद खत्म होता जा रहा है। लेकिन अब एक बार फिर कांग्रेस वापसी करने में जुट गई है, पर अब वापसी करने में कांग्रेस को को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक टकराव देखने को मिल रहे हैं, जिस पर भाजपा सरकार की ओर से कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस अपनी किस्मत चमकाने की पूरी कोशिश कर रही है।
बता दें कि इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बैठक रखी। इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ साथ कई बड़े नेता शामिल हुए। लेकिन इस बीच कांग्रेस जी-23 समूह (Congress G-23 Group) के नेताओं को शामिल नहीं किया गया। जिसको लेकर जी-23 समूह के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही खबर है कि इस बैठक में साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।
बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जल्दी ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। जिसको लेकर ही वह कांग्रेस के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि बुधवार को ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके छत्तीसगढ़ समकक्ष भूपेश बघेल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात कर सकते हैं।