कश्मीरी युवाओं पर रक्षामंत्री का बड़ा बयान “कश्मीर के युवा हैं..”

0
762
Kashmir Youth

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में NCC शिविर में र’क्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे और उन्होंने वहाँ कई मु’द्दों पर बात की। CAA के मु’द्दे पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि भारत एक ध’र्म निरपे’क्ष राष्ट्र है और अपने पड़ोसी देशों की तरह भारत को ध’र्म शासित देश बनाने का ऐलान नहीं किया गया है। कश्मीर मु’द्दे पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने बड़ी बात कही।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर के बच्चे भी राष्ट्रवादी हैं, उन्हें किसी और तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए। कई बार लोग उन्हें सही राय नहीं देते और ग़ल’त दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। जो भी उन बच्चों को ग़ल’त दिशाओं में बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वो दोषी हैं न कि वो बच्चे और युवा”

आगे रक्षामंत्री ने कहा कि “बच्चे तो बच्चे ही होते हैं, उन्हें जिस तरह से प्रे’रित किया जाना चाहिए कभी-कभार लोग उन्हें उस तरीके से प्रेरित नहीं करते बल्कि उन्हें गल’त दिशा में भेज दिया जाता है। इसलिए बच्चों को इसका दो’ष नहीं दिया जाना चाहिए जो लोग उन्हें गल’त दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं दो’ष उन्हें दिया जाना चाहिए।”

‘वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि “अमेरिका भी ध’र्मशा’सित देश है लेकिन भारत एक ध’र्मशा’सित देश नहीं है क्योंकि हमारे साधु-संतों ने न केवल हमारी सी’माओं के भीतर रहने वाले लोगों को अपने परिवा’र का हि’स्सा माना बल्कि पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों को उन्होंने एक परिवा’र बताया”