राहुल गांधी का BJP पर तंज-ये संविधान खाली नहीं, उन्हें क्या पता, जिन्होंने पढ़ा ही नहीं

0
31

महाराष्ट्र :नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संविधान और आदिवासी के मुद्दे पर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव दो अहम विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस, इंडिया गठबंधन का कहना है कि देश को संविधान के माध्यम से चलाना चाहिए, जबकि बीजेपी वाले इस संविधान को कोरा कहते हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं रैलियों में जो संविधान दिखाता हूं वह खोखला नहीं हैं. इसके अंदर बिरसा मुंडा, बाबा साहेब अंबेडकर,भगवान बुद्ध, गांधी जी, फुले जी की सोच है. इस संविधान में हिंदुस्तान का ज्ञान है, देश की आत्मा है. इसमें आम आदमी की आवाज है.

राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी मतलब हिंदुस्तान का पहला निवासी, जल जंगल जमीन पर उनका अधिकार है. बिरसा मुंडा इसके लिए अंग्रेजों से लड़े. उन्होंने कहा कि संविधान में आदिवासी शब्द लिखा है, लेकिन बीजेपी-आरएसएस के लोग आदिवासी नहीं बनवासी कहते हैं. आखिर क्यों? राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी और वनवासी में बहुत बड़ा फर्क है. आदिवासी का मतलब- हिंदुस्तान के पहले मालिक, जबकि वनवासी का मतलब- जल, जंगल, जमीन पर आपका कोई अधिकार नहीं है.

राहुल गांधी ने इस दौरान एक बार फिर जातीय जनगणना की आवाज उठाई. उन्होंने सवाल उठाया कि आदिवासियों की भलाई के लिए जितनी भी योजनाएं बनती हैं, उनमें उनकी कितनी भागीदारी होती है? देश की संपदा पर आदिवासियों का अधिकार है लेकिन उनकी कितनी भागीदारी है? राहुल ने कहा कि ये तब पता चलेगा जब जातीय जनगणना होगी.

राहुल गांधी ने इस दौरान महाराष्ट्र की सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार यहां के प्रोजेक्ट्स को दूसरे प्रदेश में भेजती है, इस वजह से यहां के लोगों को नौकरी करने दूसरे राज्य में जाना पड़ता है. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का नाम लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन सब को जोड़ा जाए तो महाराष्ट्र सरकार ने करीब 5 लाख रोजगार छीन लिए. यही कारण है कि यहां के युवा बेरोजगार हैं.