काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट को समर्थन दिया है। राहुल गांधी ने बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जातिगत जनगणना की रिपोर्ट समर्थन किया है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5 फीसदी बजट संभालते हैं। इसलिए भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है। जितनी आबादी, उतना हक ये हमारा प्रण है।
बिहार सरकार ने जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं।
जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी। जिन्हें जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।