राहुल गांधी ने कहा : दिग्विजय सिंह ने जो कहा, मैं उससे सहमत नहीं, आर्मी पर पूरा भरोसा

0
122

राहुल गांधी की अगुवाई में काग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस वक्त जम्मू कश्मीर में चल रही है. मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह  के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

राहुल गांधी ने कहा कि जो दिग्विजय सिंह ने कहा है, उससे मैं बिलकुल सहमत नहीं हूं, वो उनका व्यक्तिगत बयान है. हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है, अगर आर्मी कुछ करे तो उन्हें सबूत देने की जरूरत नहीं है. उनका बयान निजी है वो हमारा नहीं है.

आर्टिकल 370 के रिस्टोरेशन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 370 पर हमारा स्टैंड बिल्कुल क्लियर है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्य दर्जा का मुद्दा है. हमें लगता है कि जल्द से जल्द इसे राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और यहां जल्द से जल्द विधानसभा की फिर से शुरूआत होनी चाहिए.