मणिपुर के हिंसाग्रस्त मोइरांग में राहत शिविर में पहुंचे राहुल गांधी

0
182

इंफालः मणिपुर में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. राज्य में हिंसा से प्रभावित हजारों लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं और आज दूसरे दिन वह मोइरांग में कई राहत शिविरों का दौरा किया. साथ ही हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की. वे मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मोइरांग शहर में हैं जहां वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने आज सुबह बताया कि राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करेंगे और वहां हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद वह राजधानी इंफाल लौट जाएंगे.

इंफाल में राहुल समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (UNC) के नेताओं और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले कल गुरुवार को राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे. राहुल ने कल चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो राज्य में 2 महीने से जारी जातीय हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है.