राहुल बजाज ने अमित शाह से पूछे ये ती’खे सवा’ल, अमित शाह ने दिए गो’लमोल जवा’ब..

0
252
Rahul Bajaj- Amit Shah

भोपाल से सांसद बीजेपी की नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गो’डसे भक्ति अब बीजेपी के शी’र्ष नेतृ’त्व के गले की ह’ड्डी बनती जा रही है। पार्टी को चौ’तरफा आलो’चना का सामना करना पड़ रहा है। और इन आलो’चनाओं से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ब’च नहीं सके हैं। उन्हें लोगों के ती’खे सवा’लों का सा’मना करना पड़ रहा है। बता दें कि अमित शाह एक टीवी कार्यक्रम में पहुंचे थे और इसी कार्यक्रम में ऑटो सेक्टर के शीर्ष कंपनियों में शामिल बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज भी उपस्थित थे। अमित शाह से प्र’श्न पूछे जा रहे थे। इसी दौरान राहुल बजाज भी अमित शाह से सवा’ल करने के लिए खड़े हुए और साध्वी प्रज्ञा का गो’डसे को देशभ’क्त कहने का मु’द्दा उठा’या।

राहुल बजा’ज ने कहा कि जिन्होंने गांधी जी की ह’त्या कि उसे देशभ’क्त कहा गया। पहले भी कहा गया था। आपने टिक’ट दिया और वह जीत गयीं। उन्हें कोई जानता नहीं था। उसके बाद सलाहकार समिति (रक्षा समिति) में उन्हें लाया गया। पीएम मोदी ने कहा था कि मैं मा’फ नहीं करूंगा।” साथ ही राहुल बजाज ने  अमित शाह से कहा कि मैं यहां प्रशं’सा करने नहीं आया हूं। आप इसे पसंद नहीं करेंगे। लेकिन मेरा नाम जवाहरलाल नेहरू ने रखा था। राहुल बजाज का अमित शाह से कहना था कि यूपीए सरकार में किसी को भी गा’ली दे सकते थे। आपके ख़ि’लाफ़ बोलने से लोग ड’रते हैं। आप काम कर रहे हैं, तो फिर लोगों को बोलने की आज़ा’दी क्यों नहीं है? राहुल बाजाज ने मॉ’ब लिंचिं’ग के मु’द्दे पर भी अमित शाह को घेरा।

उन्होंने उनसे सवा’ल पूछा, राहुल बजाज के प्रश्नों के बाद उनके द्वारा उ’ठाए गए मु’द्दों पर जवा’ब देते हुए अमित शाह ने कहा कि आपके सवा’लों के बाद मुझे नहीं लगता है कि कोई कहेगा कि लोग ड’रते हैं। अमित शाह ने उद्योगपति राहुल बजाज के प्र’श्नों के जवाब देते हुए कहा कि “जैसे ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का ब’यान आया, तुरंत ही बीजेपी के वरि’ष्ठ नेताओं ने इसकी निं’दा की। प्रज्ञा ठाकुर ने मा’फी मां’गी है। बीजेपी कभी भी इस तरह के ब’यान का सम’र्थन नहीं करती है बल्कि घोर निं’दा करते हैं ।मुझे यह कहने में झि’झक नहीं है।” अमित शाह का कहना था कि, “मॉब लिंचिं’ग की घ’टना’ओं में स’ज़ा हुई है, किसी को ड’रने की ज़रूरत नहीं है।