पुरुष निकली ईमाम की “पत्नी”, मामले के खुलते ही मचा ह’ड़कंप

0
355

कंपाला: यूँ तो देखा जाए तो शादी कोई इतनी मुश्किल चीज़ भी नहीं है लेकिन अपने पसंद की लड़की या अपने पसंद के लड़के से शादी करना ज़रूर मुश्किल काम है. हम आपको आज अफ़्रीका के देश युगांडा से एक ऐसी ख़बर बताने जा रहे हैं जो आपको चौंका देगी. युगांडा में एक इमाम को उस वक़्त तेज़ झटका लगा जब उसे पता चला कि उसकी नई नवेली दुल्हन लड़की नहीं लडका है.

असल में शादी को दो हफ्ते ही हुए थे और चूंकि “पत्नी” ने दावा किया था कि उसके पीरियड्स चल रहे हैं इसलिए शारीरिक सम्बन्ध की बात नहीं आयी. युगांडा के न्यूज आउटलेट डेली मॉनिटर की रिपोर्ट के मुताबिक यही वजह थी कि इमाम को मालूम ही न चला कि उसकी “पत्नी” एक मर्द है. हालांकि, 2 हफ्तों बाद इमाम के पड़ोसी ने इस बात पर शोर मचाना शुरू किया कि इमाम ने एक मर्द से शादी कर ली है.

असल में इमाम के पड़ोसी ने उसकी ”पत्नी” पर आरोप लगाया कि वह दीवार से कूद कर उनके घर में घुसी और उनका सामान चुरा लिया, जिसमें टीवी और कपड़े शामिल हैं. इसके बाद पड़ोसी ने कहा कि वह कोई औरत नहीं बल्कि एक आदमी है. इस मामले में FIR दर्ज की गई और “पत्नी” को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वो हिजाब और सैंडल पहने हुई थी. इसी वक़्त जब उसकी जांच एक महिला पुलिस कर्मी कर रही थी तो उसको मालूम चल गया कि “पत्नी” एक लड़का है.

आरोपी ने अपना राज़ खोला कि उसने महज़ पैसों के लिए ऐसा किया. इमाम ने बताया कि उसकी इस शख्स से मुलाक़ात क्याम्पिसी मस्जिद में हुई थी. इमाम ने कहा कि वो किसी ख़ूबसूरत लड़की से शादी करना चाह रहे थे और जब मैं इससे मिला तो मुझे लगा कि यही वो लड़की है. इमाम ने आगे कहा, ”उसने मुझे कहा कि जब तक हमारी शादी नहीं होती तब तक हम शारीरिक संबंध नहीं बना सकते”.