चंडीगढ़: पंजाब से ताज़ा ख़बर आ रही है कि राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. वह जल्द ही मीडिया से बात करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने ये इस्तीफ़ा कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह के बाद दिया है. उनके और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लगातार राजनीतिक विवाद की स्थिति थी.
इसी सिलसिले में आज अमरिंदर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है. सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच तीन नेताओं के नाम की चर्चा जोरों पर है. इनमें पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा और बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का नाम शामिल है.