पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद मोदी सरकार पर बरसे सिद्धू, बोले “मैं विरोधियों के बिस्तर…”

0
220

पंजाब में अगले साल होने विधानसभा से पहले ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की लड़ाई खत्म हो गई। सोनिया गांधी के फैसले के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब प्रभारी हरीश रावत समेत कई नेता मौजूद थे। उनके अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू के कई बयान सामने आए हैं। इन बयानों में उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि वह विरोधियों के बिस्तर गोल कर देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि “मैं हक की लड़ाई लड़ने के लिए आया हूं। अब कांग्रेस का हर कार्यकर्ता प्रधान हैं।” किसान आंदोलन को लेकर बातचीत करते हुए उन्होंने बोला कि “दिल्ली में बैठे किसानों की चिंता है और अब पंजाब का हर किसान प्रधान है। कुछ कर सकूं तभी इस पद का कोई मतलब है।” इस बीच उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर हर मुसीबत का सामना करेगी। सिद्धू ने कहा कि “मैं सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिल कर काम करूंगा और बिना कार्यकर्ता के कोई पार्टी नहीं होती। मैं 18 सूत्रीय एजेंडे से पीछे नहीं हटूंगा।”
images 17 1
बयान जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस एकजुट है और जिस तरह अणु के बिना परमाणु और व्यक्ति के बिना समाज नहीं बन सकता, उसी तरह से पार्टी बिना कार्यकर्ता के नहीं बन सकती है। मैं विरोधियों के बिस्तर गोल कर दूंगा।” कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू बोले को “आप सभी सिकंदर है. मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा। मेरी चमड़ी मोटी है. मुझ कोई फर्क नहीं पड़ता है। पंजाब के लोगों का जीवन बदले, यही मेरा मकसद है। हमें कुछ अलग करना ही होगा। एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता और राज्य इकाई के प्रमुख के बीच कोई अंतर नहीं है। पंजाब में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज से पार्टी की राज्य इकाई का प्रमुख बन गया है।”