प्रयागराज महाकुंभ 2025: सतपाल महाराज ने किया उत्तराखंड पवेलियन का निरीक्षण

0
18

प्रयागराज: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मंगलवार को कैलाशपुरी सेक्टर-7 स्थित उत्तराखंड पैवेलियन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आवासीय एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित जल जीवन मिशन और नमामि गंगे शिविर एवं प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

महाकुंभ में उत्तराखंड की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने महाकुंभ में प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया है। अभी तक लगभग 60 लाख श्रद्धालु उत्तराखंड पैवेलियन का भ्रमण कर चुके हैं।

IMG 20250129 WA0019

उत्तराखंड चार धाम—श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री के साथ ही मानस खंड मंदिर श्रृंखला के अंतर्गत गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम और कैंची धाम को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा, हाउस ऑफ हिमालया, उद्योग विभाग उत्तराखंड, पर्यटन-आयुष, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, खादी ग्रामोद्योग और सूचना विभाग के स्टॉल भी लगाए गए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की लोककला और संस्कृति को उजागर किया जा रहा है।

महाकुंभ में भगदड़ पर दुख

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने संगम क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने प्रयागराज यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।

उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता

इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है। महाकुंभ में उत्तराखंड की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को प्रचारित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जा रहा है।

इससे पूर्व, अधिकारियों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व मंत्री अमृता रावत को श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम का मोमेंटो भेंट किया। उल्लेखनीय है कि आयुक्त एवं महानिदेशक उद्योग प्रतीक जैन की देखरेख में प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड पैवेलियन का कार्य पूरा किया गया।

महाकुंभ में उत्तराखंड की मजबूत उपस्थिति

महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। श्रद्धालुओं को उत्तराखंड की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे राज्य के धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।