प्रशांत किशोर से तं’ग आयी जदयू?, बड़ी कार्यवाई के बाद किशोर का पलटवा’र

0
326

जनता दल यूनाइटेड के बाग़ी नेता प्रशांत किशोर इन दिनों नितीश कुमार को लगातार घेरे हुए थे. वो सवाल उठा रहे थे कि जब नितीश अपने को सेक्युलर कहते हैं तो वो एनआरसी पर अपनी राय क्लियर क्यूँ नहीं करते लेकिन नितीश ने चुप्पी साधे हुए थे. अब जदयू अध्यक्ष नितीश कुमार ने बड़ी कार्यवाई की है और उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.

उनके अलावा पवन वर्मा को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. किशोर ने इसके बाद ट्वीट किया और कहा,”शुक्रिया नितीश कुमार, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं कि आप मुख्यमंत्री बने रहें…भगवान् आपका भला करे’. बता दें कि बुधवार को ही नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला था और कहा था कि जिसको पार्टी से बाहर जाना है वो जा सकता है. उनके इस बयान के बाद से माना जाने लगा था जेडीयू उनके ऊपर कार्रवाई करेगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही पार्टी में शामिल किया गया था. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद प्रशांत किशोर ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं. आपने एक नाकाम कोशिश की है. मेरा रंग आपके जैसा नहीं है