पुलिस का दावा JNU मामले में हो गयी है नक़ा’बपोशों की पहचान, सामने आए…

0
256
प्रोटेस्ट

JNU कैंप’स में चेहरा छु’पाकर हिं’सा को अंजा’म देने वाले अज्ञा’त लोगों की पहचान की बातें कई दिनों से चल रही थी। अब ख़बरें आयी हैं कि इनकी पहचान कर ली गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि उन्होंने 2 व्हाट्सएप समूहों के कम से कम 70 एडमिन की पहचान की। है। आपको बता दें कि JNU पर हिं’सा की घ’टना के बाद कुछ व्हाट्सएप समूहों के स्क्रीनशॉट्स बाहर आए थे जिसमें इस घ’टना की यो’जना बन रही थी।

पुलि’स का कहना है कि उन्हें पु’ख़्ता सबू’त मिल चुके हैं जिससे उन्होंने कुछ संदि’ग्धों की पहचान कर ली है। जल्द ही वो इस हम’ले को अंजा’म देने वालों तक भी पहुँचने वाले हैं। पुलि’स ने अब तक विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक, वार्डन और गवा’हों को मिलकर 100 से अधिक लोगों से बात की है। JNU में हुए इस हम’ले में जहाँ विद्यार्थी ABVP का नाम ले रहे हैं वहीं ABVP ने इसे वा’मपं’थियों का काम बताया है। JNU हिं’सा के विरो’ध में कई विश्वविद्यालयों ने सम’र्थन ज़ाहिर किया है।

इन बातों और ब’हसों को परे रखते हुए हिं’दू सुर’क्षा संग’ठन ने इस हम’ले की ज़िम्मे’दारी ली है। पुलि;स की ओर से इस माम’ले में अब भी जाँ’च जारी है। बीती शाम JNU छात्रों की ओर से मंडी हाउस से राजेन्द्र प्रसाद रोड के रास्ते शास्त्री भवन स्थित मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मा’र्च किया। वहीं शिक्षकों समेत नौ लोगों का एक प्रति’निधिमंड’ल मंत्रालय के संयुक्त सचिव से भी मिले लेकिन बाद में राष्ट्रपति भवन की ओर मा’र्च ब’ढ़ाने की कोशिश करने पर पुलिस ने कुछ छात्रों को गिर’फ़्तार कर लिया जिन्हें बाद में छो’ड़ दिया गया।