प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया अफ’वाह फै’लाने वालों को मुंहतो’ड़ जवाब..

0
503

पीएम मोदी को पांच मिनट खड़े रहकर सम्मानित करने वाली बात पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ’वाह फैलाने वालों को करा’रा जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने इसे लोगों को सलाह भी दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि “मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को वि’वादों में घसी’टने की कोई खुरा’फात लगती है।” प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह देते हुए ट्वीट किया कि “हो सकता है कि यह किसी की सदि’च्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवा’र की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वाय’रस का सं’कट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।”

दरअसल हाल ही में एक पोस्टर वाय’रल हुआ है जिसमें पीएम मोदी को सम्मानित करने की बात कही गई है। पोस्टर पर लिखा था कि “पीएम मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। आइए पीएम को सम्मान में इस रविवार शाम 5 बजे पांच मिनट के लिए खड़े हों। सभी लोगों से प्रा’र्थना है कि वह सब घर की बालकनी और छत पर पांच बजे पांच मिनट के लिए पीएम मोदी को सम्मान दें।” बता दें कि कोरोना वाय’रस के बढ़ते संक्रम’ण के कारण हो सकता है कि 14 अप्रैल को ख’त्म होने वाला लॉकाडाउन आगे भी जारी रहे। पीएम मोदी से बुधवा’र को खुद कहा कि भारत में महामा’री कोरोना वाय’रस के बढ़ते मामलों की वजह से 14 अप्रैल को लॉकाडाउन ख’त्म होने संभव नहीं लग रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं के साथ इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक रखी थी। जिसमें उन्होंने कोरोना वाय’रस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन और इस वाय’रस से बचने के उपायों पर बातचीत की। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले वह सभी राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात करेंगे उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे लेकिन यह अभी पक्का नहीं है कि लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना वाय’रस के ख’त्म होने के बाद भी लोगों को सावधानी बरतनी होगी जिसके लिए उन्हें व्‍यवहारगत, सामाजिक और व्‍यक्तिगत बदलाव लाने होंगे।