संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है. ये 22 सितंबर तक चलेगा. बुधवार से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. इस सत्र में सरकार 8 बिल पेश करेगी. विपक्ष का कहना है कि सरकार एजेंडा छिपा रही है. खरगे ने कहा कि ईडी-सीबीआई से विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है. मणिपुर में आज तक दंगे हो रहे हैं. वो देश के कौने कौने में जाते हैं, मणिपुर क्यों नहीं जाते? आते है तो इवेंट बनाकर चले जाते हैं.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज भावुक होना स्वाभाविक है. हमारे पूर्वज चले गए, हम उन्हें याद करते रहेंगे. आज पुराने सदन का अंतिम दिन है. 75 साल का अमृतकाल कहां से लाए समझ नहीं आता. सदन की प्रक्रिया चलती आ रही है और चलती रहेगी.
लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 75 साल की यात्रा का पुनर्स्मरण करने के लिए, नए सदन में जाने से पहले, उन प्रेरक पलों को इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का अवसर है. इस भवन के निर्माण में पसीना, परिश्रम और पैसे भी मेरे देश के लोगों के लगे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि नए स्थान पर संसद की यात्रा को बढ़ाते हुए 2047 में इस देश को विकसित राष्ट्र बनाकर रहना है. ये सत्र अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण है. मैं आग्रह करता हूं कि सभी सांसदों को ज्यादा से ज्यादा समय मिले. जीवन में कुछ ऐसे पल होते हैं जो उतासह और उमंग से भर देते हैं. पुरानी बुराइयों को छोड़ नए संसद में अच्छाइयों को लेकर चलें.