PCS Mains Exam 2021 की बढ़ाई गई डेट, अब अक्टूबर में होगी परीक्षा

0
100

देहरादून : उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा (UKPCS) मुख्य परीक्षा-2021 की तिथि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बढ़ा दी है। अब यह परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 20 से 23 अगस्त तक होनी थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग  ने गुरुवार देर शाम इसे लेकर आदेश जारी किए।

लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथियों को स्थगित करने को लेकर कई अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिया था। इस पर विचार करने के बाद आयोग ने नई परीक्षा तिथि की घोषणा की।

यह जानकारी आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। बताया कि मुख्य परीक्षा की संशोधित तिथियों को लेकर आयोग की वेबसाइट एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्रसारित की जाएगी।