कहते हैं इंसान कभी अकेला नहीं रह सकता उसे समाज में रहने की आदत है और वो समाज के साथ रहकर ही उन्नति कर सकता है। इस उन्नति के रास्ते पर चलने के लिए ज़रूरी है कि कारोबार, नौकरी, व्यापार बेहतर चलते रहें। अकेले में तो कोई भी कुछ काम ठीक तरह से नहीं कर सकता। साझेदारी व्यापार की मूलभूत ज़रूरत भी बनती जा रही है।
साझेदारी करना भी इतना आसान नहीं है, अगर जोड़ीदार सही मिल जाए तो कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी तरक़्क़ी करे लेकिन वहीं अगर इसके विपरीत स्थिति हो तो चलता कारोबार भी ठप्प हो जाए। किसी के साथ भी साझेदारी करने से पहले दस बार विचार करना ज़रूरी होता है। कुछ राशियों के लिए आज एक ऐसा सुखद संयोग बन रहा है जिससे इस राशि के जातक व्यापारिक समझौते में लाभ कमा सकते हैं।
जी हाँ, आज इन राशियों के जातक न सिर्फ़ बेहतरीन समझौते कर पाएँगे बल्कि आज किए गए समझौते कारगर सिद्ध होंगे और भविष्य में कारोबार के बढ़ने और लाभ का कारण भी बनेंगे। कारोबारी गठजोड़ का लाभ तो मिलेगा ही समझौते में नयी योजनाओं पर भी कमा कर सकते हैं। आज किया गया हर प्रयास सफल होगा यही नहीं जिस सौदे को घाटे का सौदा समझ रहे हैं वो भविष्य में लाभदायी होगा।
जहाँ कारोबार में सफलता का योग है वहीं प्रभावशालय व्यक्तियों के सम्पर्क का लाभ मिलेगा। भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी। कार्य में इच्छित फल प्राप्ति से सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मानसिक प्रसन्नता बढ़ेगी। जिन राशियों के भाग्य में ये योग है वो राशियाँ हैं मिथुन, सिंह, मकर और कुम्भ।