ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल का बयान, बोले “हम तैयार हैं, केंद्र सरकार इजाजत दे…”

0
98

देश में अब ओमिक्रॉन के मामले (Omicron cases) तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। देश के अलग अलग राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में भी ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों में तेज़ी आई है। जिसके चलते आज DDMA की बैठक हुई है। डीडीएमए की बैठक का जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm arvind kejriwal) ने कहा कि दिल्लीवासियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि “ओमिक्रोन के लक्षण बेहद माइल्ड हैं और मौत के चांस कम हैं। दिल्ली वालों को पैनिक होने की ज़रूरत नही है। हम ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए तैयार हैं। केंद्र सरकार बूस्टर डोज़ देने की इजाज़त दे। अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाई के इंतजाम कर लिए गए हैं। सबसे ज़्यादा ज़रूरत होम आइसोलेशन की ज़रूरत पड़ेगी। 23 दिसंबर को एक अहम बैठक होम आइसोलेशन मैनेजमेंट पर करेंगे।” इस बीच उन्होंने बताया कि दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 100 से भी ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।
images 4 10
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान में आगे कहा कि “अब दिल्ली में आने वाले सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी और ओमिक्रॉन की जांच होगी। यदि उन्हें कोई नया कोरोना वायरस वेरिएंट फैलता है तो हमारे पास अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है।” बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 160 के पास पहुंच गई है।