निर्भया के’स में एक माँ ने लगायी दूसरी माँ से गुहा’र, आया बड़ा फ़ैस’ला

0
864
Nirbhaya's Mother

कल निर्भ’या के’स में कोर्ट का वो फ़ैसला आया जिसका इंतज़ार देश भर में सभी को था। अपना समय लेते हुए और सभी पहलुओं पर नज़र रखते हुए आख़िर कोर्ट ने निर्भ’या माम’ले में सभी आरो’पियों को फाँ’सी की स’ज़ा सुनाई है। दिन तय हो चुका है 22 जनवरी सुबह 7 बजे सभी आरोपियों को उनकी स’ज़ा मिल जाएगी।

जब को’र्ट में फ़ैस’ले की सुनवाई चल रही थी तब दो’षियों में से एक मुकेश सिंह की माँ अपने बेटे के लिए पसी’ज रही थीं और उन्होंने निर्भ’या की माँ से गिड़गि’ड़ाते हुए बेटे के लिए मा’फ़ी की भी’ख माँ’गने लगीं। इस मौ’क़े पर को’र्ट में एक अलग ही माहौ’ल हो गया। जहाँ दो माएँ अपने-अपने बच्चों के लिए बे’चैन थीं। जब मुकेश की माँ निर्भया की माँ से मा’फ़ी माँ’ग रही थी तो वो रो’ने लगीं। वहीं निर्भया की माँ की आँखों में भी आँ’सू आ गए।

एक माँ ही माँ के द’र्द को समझ सकती है। मुकेश की माँ को निर्भया की माँ ने बस इतना कहा कि “मेरी भी बेटी थी। उसके साथ क्या हुआ, मैं कैसे भूल जाऊँ ? मैं इंसा’फ के लिए सात साल से इंत’ज़ार कर रही हूँ”। इसके बाद को’र्ट की ओर से सभी को शांत होने के लिए कहा गया। आख़िर वो फ़ै’सला आ ही गया। इन पंद्रह दिनों में सभी आरो’पी जो भी क़ा’नूनी प्रक्रि’या अपनाना चाहें अपना सकते हैं

इस फ़ैस’ले पर निर्भ’या की मां ने रिपोर्टरों से कहा कि “चारों दो’षियों को फां’सी दिए जाने से देश की महिलाओं को मज़’बूती मिलेगी। इस फैसले से न्या’यिक व्यव’स्था में लोगों का विश्वास मज़’बूत होगा। हमारे लिए 22 जनवरी बड़ा दिन है। मेरी बेटी को इंसा’फ मिल गया”। 16 दिसम्बर की रात दिल्ली में अपने दोस्त के साथ घर लौटती निर्भ’या के साथ चलती बस में इस द’र्दनाक घ’टना को अंजा’म दिया गया था और बाद में उन्हें सड़क पर त’ड़पता हुआ छो’ड़ दिया था।