‘कंगुवा’ की नई रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन पर्दे पर देगी दस्तक

0
42

तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ के मेकर्स ने आज, 19 सितंबर को एक अनाउंसमेंट किया है. मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है. इसके लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया का एलान किया है.

https://www.instagram.com/reel/DAFjwDUSZV0/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5894b349-4fc2-4fb2-89ab-7e60db18e96e

गुरुवार को स्टूडियो ग्रीन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर ‘कंगुवा’ के अपडेट के बारे में जानकारी साझा की. मेकर्स ने सूर्या शिवकुमार और बॉबी देओल का धांसू मोशन पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘गर्व और गौरव की लड़ाई, जिसे दुनिया देखेगी. कांगुवा का शक्तिशाली शासन 14-11-24 से स्क्रीन पर छाएगा’.