आज महाराष्ट्र में ठाकरे परिवा’र ने इति’हास र’चा जब उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री प’द की श’पथ ली। इस समा’रोह की तै’यारी ब’ड़े पैमा’ने पर की गयी। मुंबई के सबसे बड़े मैदान शिवाजी पार्क में कल से ही इस समा’रोह की तै’यारियाँ शुरू थीं। एक बड़ा सा मं’च भी तै’यार किया गया जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रति’मा स’जायी गयी थी और म’राठा स्टा’इल में सारी तै’यारियाँ की गयी थीं। मंच पर सौ के क़री’ब कु’र्सियाँ लगी थीं, जिसमें तीनों पार्टियों के बड़े नेताओं के लिए बै’ठने की व्यव’स्था थी।
अ’ग्रिम पंक्ति में कई ब’ड़े नेता बैठे थे जिनमें NCP प्रमुख शरद पवार,सुप्रिया सुले अजित पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, कांग्रेस के कमलनाथ, कपिल सिब्बल, पृथ्वीराज़ चव्हाण आदि नज़’र आ रहे थे वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी बै’ठे नज़’र आ रहे थे। इस पहली पंक्ति में एक ऐसे व्यक्ति को भी जग’ह मिली जो नेता नहीं है, हम बात कर रहे हैं मुकेश अम्बानी की। रिलायंस जैसी बड़ी कम्पनी के मालिक मुकेश अम्बानी अपनी पत्नी नीता अम्बानी और बेटे के साथ इस समा’रोह में पहुँचे थे और उन्हें भी अ’ग्रिम पं’क्ति में ज’गह मिली। वो देवेंद्र फडनवीस के ब’ग़ल में बै’ठे नज़’र आए।
इस पूरे समा’रोह में पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री प’द की श’पथ ली। उनके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने और 6 मंत्रियों को श’पथ दिलायी। जिनमें महा विकास अघा’ड़ी सरकार की तीनों पार्टी के दो- दो नेता शा’मिल हैं। शिवसे’ना के सुभाष देसाई और एकनाथ शिं’दे, NCP के जयंत पाटिल और छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और नितिन रावत ने श’पथ ली। अब तक डिप्टी CM प’द के लिए नाम का ऐला’न नहीं हुआ है। ख़’बरें हैं कि अजीत पवार को ये प’द मिल सकता है वहीं स्पी’कर के लिए कांग्रेस के नेता का चु’नाव हो सकता है।