नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को मिली धमकी, कहा- सबक सिखा देंगे

0
32

जालंधर कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्तरां के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह ने बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को चेतावनी जारी की है। निहंग मान सिंह हाल ही में अपने फेसबुक हैंडल पर लाइव आकर नेहा कक्कड़ से अपने सोशल मीडिया से सभी अश्लील सामग्री हटाने के लिए कहा। मान सिंह ने कहा कि नेहा कक्कड़ के पति को अपने रिश्ते को पर्दे में रखना चाहिए (पर्दा)। लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकत कर आप क्या जताना चाहते हैं?

मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड और उनके पति रोहनप्रीत सिंह की शादी 2020 में हुई थी। बता दें कि नेहा कक्कड़ अपने पति के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अक्सर रोमांटिक तस्वीरें साझा करती रहती हैं। कई बार नेहा कक्कड़ को ऐसी तस्वीरों की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अब निहंग मान सिंह ने गायिका नेहा कक्कड़ और उनके पति को चेतावनी दी है।

बुढ्ढा दल के निहंग मान सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा कि नेहा कक्कड़ के पति को अपने रिश्ते को पर्दे में रखना चाहिए। लोगों के सामने ऐसी हरकतें करके क्या जताना चाहते हो? मान सिंह ने नेहा कक्कड़ को धमकाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाएंगे अगर वो नहीं समझे तो हम उनको सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया है, थोड़ी शर्म कर लो।