NCP में लौ’टे अजीत पवार का यूँ हुआ स्वागत, कहा “मैंने पार्टी कभी नहीं..”

0
224
Supriya Sule

महाराष्ट्र में कुछ दिनों से राजनी’ति के इतने दाँ’वपें’च देखने मिले हैं कि देश की ज’नता ही नहीं बड़े- बड़े मं’त्री भी सक’ते में हैं। सुप्रीम को’र्ट के फ़ैस’ले के बाद ही बहुम’त सा’बित होगा या नहीं जैसी सारी अट’कलों पर तब विरा’म लग गया जब NCP से ब’ग़ावत कर चुके अजीत पवार ने अचा’नक अपना इस्ती’फ़ा सौं’प दिया जिसके कुछ ही समय बाद देवेंद्र फडनवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से अपना इस्ती’फ़ा दे दिया।

जब अजीत पवार ने भाजपा को अपना सम’र्थन दिया था तब शरद पवार ने ये ऐ’लान कर दिया था कि ये फ़ैस’ला पार्टी का नहीं बल्कि अजीत पवार का अपना फ़ैस’ला है। इसके बाद इस बात से आह’त हुई राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था कि “पवार परिवार और पार्टी बं’ट गयी है। जीवन में किस पर भरो’सा करोगे। इतना ठ’गा हुआ कभी मह’सूस नहीं हुआ, उनका ब’चाव किया, उन्हें प्यार दिया। देखो ब’दले में क्या मिला मुझे”

लेकिन कल दोपहर अजीत पवार के इस्ती’फ़ा देते ही एक बार फिर से पवार परिवार के जु’ड़ने की बात सा’बित हो गयी। आज महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आरंभ हुआ जहाँ सभी की नज़रें अजीत पवार पर टि’की हुई थीं कि आख़ि’र वो क’ब आएँगे। सुप्रिया सुले अपनी पार्टी के विधायकों का स्वागत करने के लिए विधान भवन के प्रवेश द्वार पर खड़ी थीं।

जैसे ही उनके चचेरे भाई अजित पवार ने विधान भवन के परिसर में प्रवे’श किया तो चचेरी बहन और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें गले से लगा लिया। विधानभवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए अजित पवार ने कहा, ‘मैं राकांपा में था और अब भी हूँ। मैनें पार्टी कभी नहीं छो’ड़ी, न ही मुझे कभी पार्टी से बाह’र किया गया। मैं NCP में था और वहीं रहूँगा”