मुंबई के इस क्रिकेटर ने लगाई फां’सी, पु’लिस पूछताछ में सामने आई ये वजह

0
824

जैसे के सभी जानते है दुनिया भर में कोरो’ना वाय’रस किस तरह अपने प्रको’प से लोगों पर हावी हो रहा है। इससे प्रभा’वित होने के ड’र से बहुत से लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। जिसकी वजह से बहुत से काम ठ’प पड़े हुए है। ऐसे में आईपीएल को यूएई में करने का फैसला लिया गया। खबर के मुताबिक आईपीएल (IPL) 2020 को यूएई में सितंबर में करवाया जाएगा। जिसके लिए टीम के खिलाड़ियों का भी ऑक्शन हो चुका है। खबर है कि आईपीएल में सिलेक्शन ना होने पर एक खिलाड़ी ने आ’त्मह’त्या कर अपनी जा’न दे दी।

बताया जा रहा है कि मुंबई का एक क्लब क्रिकेटर सोमवार की रात अपने मलाड (पूर्व) स्थित घर पर मृत पाया गया, एक दोस्त ने कहा कि उसने खुद को मार डाला, क्योंकि वह आइपीएल की आठ टीमों में से किसी में भी जगह नहीं बना सका था। मुंबई के इस क्रिकेटर का नाम करन तिवारी है जिसको जूनियर डेल स्टेन का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि करन का बॉलिंग एक्शन डले स्टेन जैसा है जिसके चलते उनको ये नाम दिया गया। पु’लिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि देर रात साढ़े दस बजे गोकुलधाम कोनु कंपाउंड में करन तिवारी ने सुसा’इड किया है। वहीं कुरार पु’लिस स्टेशन के सीनियर पु’लिस इंस्पेक्टर ने कहा है, “हमने एडीआर दर्ज कर ली है और मामले की जां’च जारी है।”
images 31
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) 2020 में सिलेक्शन ना होने की वजह से वह बहुत उ’दास थे। सूत्रों ने बताया कि “करन ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आ’त्मह’त्या करने जा रहा है। आइपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद वह उ’दास था। उसके दोस्त ने करण की बहन को सूचित किया जो उसी शहर में रहती है। उसकी बहन ने उसकी मां को बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करन को अस्पता’ल पहुंचने से पहले ही मृ’त घोषित कर दिया गया था।”

बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के मुताबिक आईपीएल में केवल उन्हीं खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो सकता जो किसी भी आयु वर्ग में राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व किया है, वे आइपीएल नीलामी में प्रवेश करने के लिए पात्र हैं। लेकिन करन बीसीसीआई के नियमों पर खरे नहीं उतरे। हालाकि करन अक्सर आइपीएल टीमों के लिए वानखेड़े में पिछले सीजन में गेंदबाजी किया करते थे। उनके करीबी दोस्त ने कहा कि “वह एक राज्य टीम के लिए चुने जाने की उम्मीद कर रहा था। वह उनमें से कुछ के साथ बातचीत कर रहा था। वह एक बहुत ही होनहार क्रिकेटर था और उसने अपनी आखिरी व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के वीडियो अपलोड किए थे। चौंकाने वाली बात ये है कि उसने ऐसा कठो’र कदम उठाना चुना।”