बीते महीने मुंबई में पेश आए ड्रग्स केस में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार और एनसीबी के बीच तनाव है। इस मामले की शुरुआत से ही महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को अपने निशाने पर ले रखा है और लगातार उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। एक बार फिर नवाब मलिक ने मुंबई ड्रग केस को फर्जी बताया और वानखेड़े के खिलाफ आरोप लगाया। समीर वानखेड़े के साथ साथ उन्होंने बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहित कम्बोज (Mohit Kamboj) पर भी आरोप लगाया।
मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि मुंबई ड्रग केस में वानखेड़े ने गुमराह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पैसों के लिए आर्यन खान को अपना शिकार बनाया। मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि “NCB द्वारा पहले हिरासत में लिया गया ऋषभ सचदेवा उसका साला है। ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाला को NCB ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था। ऋषभ सचदेवा ने आमिर फर्नीचरवाला और प्रतीक गाबा के ज़रिए आर्यन खान को क्रूज़ पर बुलाया था।”
इसके साथ ही नवाब मलिक ने कहा कि “मोहित कम्बोज 1100 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोपी है, जो पिछली सरकार में कांग्रेस के नेताओं के पीछे घूमा करता था लेकिन जैसे ही सरकार बदली, वह बीजेपी में शामिल हो गया और दिंडोशी विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। चुनाव हारने के बाद मोहित को बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया। 1100 करोड़ के घोटाले की जानकारी सीबीआई और ईडी के पास भी है और करीब डेढ़ साल पहले केंद्रीय एजेंसी ने उसके यहां छापा भी मारा था।”