महाराष्ट्र कि सिया’सी उथ’ल पु’थल कल तब शां’त हो गयी जब अजीत पवार के इस्ती’फ़े के बाद देवेंद्र फडनवीस ने अपना इस्ती’फ़ा दे दिया। इसके बाद शिवसेना-NCP-कांग्रेस ग’ठबं’धन की सर’कार महाराष्ट्र विकास अघा’ड़ी मिलकर सर’कार बनाने वाली हैं। तीनों द’लों ने मिलकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पाँच साल के लिए मुख्यमंत्री प’द के लिए चु’ना है। साथ ही दो उपमुख्यमंत्री प’द की ख़’बरें सामने आ रही हैं जिनमें से एक कांग्रेस के विधायक और एक NCP के विधायक होंगें। कांग्रेस की तरफ से बाला साहेब थोराट और NCP के जयंत पाटिल का नाम डिप्टी सीएम प’द के लिए साम’ने आ रहा है।
उद्धव ठाकरे कल यानी 28 नवम्बर गुरुवार को मुख्यमंत्री प’द की श’पथ लेंगे। शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की बैठ’क में उद्धव ठाकरे के नाम का ऐ’लान होने के बाद उद्धव ठा’करे ने कहा कि “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं राज्य का संचा’लन करूँगा। मैं इसके लिए सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों को धन्यवाद देता हूँ।” उन्होंने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री के त’ख़्त पर कई कां’टे हैं। हम झु’क गए, लेकिन हम झु’के नहीं बल्कि साथ आए हैं। हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर वैसा महाराष्ट्र बनाएंगे जिसका कभी छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था”
कल शाम उद्धव ठाकरे का नाम शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ग’ठबं’धन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री प’द के लिए साम’ने लाया था। उद्धव ठाकरे अपने परिवार के ऐसे पहले सदस्य होंगे जो मुख्यमंत्री के प’द पर बैठेंगे। कुछ दिनों पहले जब भाजपा के साथ शिवसेना के ग’ठबं’धन की बातों पर आपसी सह’मति नहीं बनने पर उद्धव ठाकरे ने कहा था कि “बाला साहेब का सपना है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना का कोई नेता बै’ठे, हम उनका ये सपना ज़रूर पूरा करेंगे और इसके लिए हमें भाजपा की ज़रूरत नहीं है”। उद्धव ठाकरे ने वाक़ई अपनी इस बात को पूरा कर दिखाया।