पाकिस्तानी क्रिकेट को झटका, मुहम्मद हफ़ीज़ पर लगा बै’न..

0
229

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मशहूर खिलाड़ी मुहम्मद हफ़ीज़ पर ICC ने कार्यवाई की है. उन्हें चकिंग का दोषी पाया गया है. पाकिस्तान के हरफनमौला मुहम्मद हफीज का गेंदबाजी एक्शन एक बार फिर संदिग्ध पाया गया जिससे इंग्लैंड क्रिकेट की घरेलू स्पर्धाओं में उनके गेंदबाजी करने पर प्रति’बंध लगा दिया गया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ऑफ स्पिनर हफीज का एक्शन मिडिलसेक्स और समरसेट काउंटी के बीच टी20 मैच के दौरान संदिग्ध पाया गया।

मैदानी अंपायरों ने इसकी शिकायत की। स्वतंत्र जांच के बाद प्र’तिबंध का फैसला लिया गया। वह अपने एक्शन में सुधार के बाद पुन: समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं। ये मुहम्मद हफ़ीज़ के लिए तो झटका है ही, ये पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए भी झ’टका माना जा रहा है. हफ़ीज़ गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाज़ी भी अच्छी करते हैं तो मुमकिन है वो टीम में इस हसियत से बने रहें.