मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र की बात पर आया अमृतसर से बड़ा बयान, कहा “बैन हो आरएसएस..

0
556
Mohan Bhagwat

अभी हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा था, कि राष्ट्र के वैभव और शांति के लिए काम कर रहे सभी भारतीय ‘हिंदू’ हैं। संघ की अपने राष्ट्र की पहचान के बारे में, हम सबकी सामूहिक पहचान के बारे में, हमारे देश के स्वभाव की पहचान के बारे में, स्पष्ट दृष्टि व घोषणा है। वह सुविचारित व अडिग है। कि भारत, हिंदुस्तान ‘हिंदू राष्ट्र’ है।

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का ऐसा बयान अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। ज्ञानी हरप्रीत ने अमृतसर में एक बड़ा बयान देते हुए आरएसएस को बैन कर देने की मांग की है। ज्ञानी हरप्रीत का कहना है कि उन्हें लगता है कि आरएसएस जिस तरह से काम कर रहा है, जो उसके काम करने का तरीका है, उससे लगता है कि वह देश में भेदभाव की एक नई लकीर खींच देगा।

जब अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत से बीजेपी पर आरएसएस के प्रभाव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा है तो यह देश के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। यह देश को नुक़सान पहुंचाएगा। और उसे तबाह कर देगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को पश्चिमी सोच बताया था। और कहा था कि, “देश को बदनाम करने के लिए भारत के संदर्भ में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।”