कोरो’ना वाय’रस वैश्विक महामा’री के कारण लगे लॉ’कडा’उन की वजह से भारत में बहुत से लोगों को मु’सीबतों का सामना करना पड़ा और इस मु’सीबत के दौर में भारत सरकार ने आधार कार्ड से लिंक हुए खातों में अपनी तरफ से मदद प्रदान की है। इसी के चलते सरकार (Government of India) द्वारा बुधवार को कहा गया कि, बायोमेट्रिक पहचानपत्र आधार (Aadhaar Card) से अबतक 32.71 करोड़ स्थायी खाता संख्या (PAN Card) जोड़े जा चुके हैं। वहीं माई गॉव इंडिया द्वारा ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा गया की, आधार से 32.71 करोड़ से अधिक पैन जोड़े जा चुके हैं। सरकार पहले ही आधार को पैन से जोड़ने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी है। ट्वीट के मुताबिक 29 जून तक 50.95 करोड़ पैन अलॉट किये गये हैं।
आयकर विभाग का कहना है कि अगर पैन को निर्धारित अवधि में आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जाएगा। वहीं एक दूसरे ट्वीट में माई गॉव इंडिया ने आयकर रिटर्न भरने वालों के आय वितरण के बारे में ग्राफ के जरिये जानकारी दी है। दी गयी इस जानकारी के मुताबिक आयकर रिटर्न भरने वाली 57 प्रतिशत इकाइयां ऐसी हैं, जिनकी आय 2.5 लाख रुपये से कम है। आंकड़ो के मुताबिक 18 फीसदी वे लोग भरते हैं जिनकी आय 2.5 से 5 लाख रुपये, 17 फीसदी की आय 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये और सात फीसदी की आय 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये है। आयकर रिटर्न भरने वालों में सिर्फ एक फीसदी ही अपनी आय 50 लाख रुपये से अधिक दिखाते हैं।
सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से पता चलता है कि, देश के करीब 18 करोड़ पैन कार्ड आधार से लिंक्ड नहीं हैं। आंकड़ों के हिसाब से ये बात सामने आती है कि बायोमैट्रिक पहचानपत्र आधार से अबतक 32.71 करोड़ स्थायी खाता संख्या (पैन) जोड़े जा चुके हैं। 50.95 करोड़ पैन आवंटित 29 जून तक किये गये हैं। इसका मतलब ये कि अब भी 18 करोड़ के करीब पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हैं। अब सिर्फ 7 महीनों की मोहलत है पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की। आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको लिंक भी दी गई है। आपको साइट पर विजिट करना होगा।