मॉडल ने पूर्व लिव-इन पार्टनर पर लगाए घर कब्जाने का आरोप

0
189

मुंबई। मुंबई में वर्सोवा की गीतांजली सोसाइटी में देर रात एक मॉडल और पुलिस के बीच मिडनाइट ड्रामा देखने को मिला। मॉडल का आरोप है कि पुलिस उसके पूर्व लिव-इन पार्टनर के साथ मिल गई है और उसे उसी के फ्लैट में नहीं घुसने दे रही।
दरअसल मॉडल अनुपमा शुक्ला इस सोसायटी में अपने दोस्त अरमान ताहिल के साथ लिव-इन में रहती थी। लेकिन कुछ समय पहले उसे पता चला कि अरमान का किसी और लड़की के साथ भी अफेयर है तो उसने अरमान के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। अरमान तबसे ही फरार चल रहा है।
इस बीच बीती रात अनुपमा जब घर लौटी तो उसे पता चला कि उसके फ्लैट में अरमान के माता-पिता मौजूद हैं। जबकि उसका दावा है कि फ्लैट की असली चाबी उसके पास थी। इसके बाद ही हंगामा शुरू हुआ। अनुपमा का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। यही नहीं पुलिस अरमान को गिरफ्तार भी नहीं कर रही।