विधानसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर अपनी हार का इल्जाम डाल रहे है। राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अब मायावती ने भी बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है। मायावती का कहना है कि भाजपा और सपा की मिलीभगत के कारण ही भाजपा फिर एक बार चुनाव जीतने में सफल हो गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेवकूफ बनाती हैं और अगर भाजपा को सत्ता से निकलना है तो उनकी इस रणनीति को लोगों को समझना होगा।
उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर दोनों पार्टियों पर ये आरोप लगाया है। मायावती ने ट्वीट किया कि “उत्तर प्रदेश में सपा एवं भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कराकर (हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके) यहां भय एवं आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की। इस भूल को सुधार कर ही बीजेपी को यहां हराना संभव है।”
इससे पहले भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के खिलाफ एक और आरोप लगाया था। एक बैठक के दौरान मायावती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “बीजेपी और आरएसएस ने हमारे समर्थकों को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार किया था कि अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को जीतने दिया गया, तो उनकी बहन जी (मायावती) को राष्ट्रपति बनाया जाएगा।” बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में बसपा को केवल एक सीट पर जीत हासिल हुई थी।