मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार: कांग्रेस को बताया बीजेपी की ‘बी टीम’

0
22

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘बी टीम’ करार देते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने ऐसा चुनाव लड़ा जिससे बीजेपी को सीधा फायदा हुआ। मायावती ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे बसपा पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें।

रायबरेली में राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी इन दिनों रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता, तो बीजेपी सत्ता में नहीं आती। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि मायावती ने विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार क्यों किया।

मायावती का करारा जवाब

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ‘बी टीम’ बनकर लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा, “यह आम चर्चा है कि कांग्रेस के इसी रवैये के कारण बीजेपी सत्ता में आई है। वरना कांग्रेस की इतनी बुरी स्थिति नहीं होती कि उसके ज्यादातर उम्मीदवार अपनी जमानत भी न बचा पाते।”

मायावती ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा, “किसी भी मामले में दूसरों पर खासकर बसपा पर उंगली उठाने से पहले राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। यह उनके लिए बेहतर होगा।”

दिल्ली की नई सरकार को दी चेतावनी

मायावती ने आगे कहा कि दिल्ली में बनी नई बीजेपी सरकार के सामने अपने चुनावी वादों को पूरा करने की बड़ी चुनौती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर यह सरकार जनहित और विकास से जुड़े वादों को पूरा नहीं कर पाई, तो इसका हाल भी आगे चलकर कांग्रेस जैसा बुरा हो सकता है।”

राजनीतिक घमासान तेज

मायावती और राहुल गांधी के बीच चल रहे इस बयानबाजी के दौर ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या यह तकरार आगामी चुनावों पर कोई असर डालती है।