नई दिल्ली: कहते हैं खेल एक ऐसी चीज़ है जिसमें चो’ट का भी साथ होता है. कई बार ऐसा होता है कि चो’ट की वजह से खिलाड़ियों का करीयर मुश्कि’ल में पड़ जाता है. तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा भी चोट का शिकार हो गए हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी में चो’ट लगी है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले वे चो’ट की गिर’फ्त में आ गए.
अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि न्यूज़ीलैण्ड जाने वाली टीम में मुमकिन है कि उनका नाम न रहे. विदर्भ के खिला’फ मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी के दौरान उनके दाएं टखने में चो’ट लग गई. वे पहले ही इस समस्या से जूझ रहे थे और सोमवार को इसमें फिर चो’ट लग गई. वे काफी द’र्द में दिखाई. उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया. इशांत ने अभी तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं और विदर्भ के खि’लाफ उनका इस सीजन का आखिरी रणजी मुक़ा’बला था.
विदर्भ की दूसरी पारी के 5वें ओवर में यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार, उन्होंने विदर्भ के कप्तान फैज फजल को शॉर्ट गेंद डाली जो पैड पर जाकर लगी. इस पर इशांत ने जोरदार अपील की लेकिन वे अचानक से फिसलकर गिर गए और दर्द से कराहने लगे. फिजियो फौरन उनकी मदद को गए. इशांत भारतीय टीम के बाद रणजी ट्रॉफी में भी गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे. विदर्भ के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे.
आपको बता दें कि ईशांत शर्मा भारतीय टीम के अहम् सदस्य हैं. उन्होंने पिछले साल 6 टेस्ट में 25 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका विकेट लेने का औसत 15.56 और 22 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ वे भारतीय तेज गेंदबाजी चौकड़ी के अहम सदस्य हैं.