बाजार को नहीं भाया बजट, 158 अंकों की बढ़त के साथ हुआ सेंसेक्‍स

0
140

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज बजट पेश कर दिया. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बजट से हर वर्ग की उम्मीदें जुड़ी हुई थीं. हालांकि हर किसी के लिए यह बजट उम्मीदों को पूरा करने वाला साबित नहीं हुआ. खासकर शेयर बाजार को देखकर तो ऐसा ही लगता है. एक समय शानदार तेजी में चल रहे घरेलू शेयर बाजार ने शाम होते-होते सारी तेजी खो दी.

30 शेयरों वाले सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने आज कारोबार की अच्छी शुरुआत की और बाजार खुलते ही 60 हजार अंक के पार निकल गया. एनएसई निफ्टी ने भी बढ़त के साथ 17,800 अंक के पार कारोबार की शुरुआत की. जैसे-जैसे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का बजट भाषण आगे बढ़ते गया, बाजार भी तेज होता गया.

दोपहर के एक बजे के आस-पास सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 60,773.44 अंक पर और निफ्टी 17,972.20 अंक पर जा पहुंचा. इसके बाद जैसे-जैसे बाजार ने बजट को समझना शुरू किया, तेजी गायब होने लग गई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स तो एक समय 59,542.35 अंक तक गिर गया.

इस तरह देखें तो सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 12 सौ अंक से ज्यादा का गोता लगाया. कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 158.18 अंक की मामूली तेजी के साथ 59,708.08 अंक पर और निफ्टी 45.85 अंक के नुकसान के साथ 17,616.30 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 59,549.90 अंक पर और निफ्टी 17,662.15 अंक पर बंद हुआ था.

अलग-अलग सेक्टर्स के हिसाब से देखें तो बजट पर रिएक्शन भी अलग रहा. बजट में पर्यटन पर ध्यान दिए जाने से होटल स्टॉक्स में तेजी रही. ईआईएच, इंडियन होटल्स, एचएलवी लिमिटेड, क्लब महिंद्रा, लेमन ट्री जैसे स्टॉक्स 8 फीसदी तक उछल गए. इसी तरह रेल सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली. वित्त मंत्री ने बजट में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 2.4 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का प्रावधान किया. इस ऐलान के बाद रेल सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स आरवीएनएल, टीटागढ़ वैगन्स, इरकॉन, केईसी इंटरनेशनल और सीमेंस जैसे स्टॉक्स में करीब 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.