मध्य प्रदेश के मंदसौर में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई सामूहिक हैवानियत के मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीबीआई जांच की मांग की है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मंदसौर में आठ साल की लड़की के बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज करने में काफी समय लगा। उन्होंने कहा कि आज भी जांच सही दिशा में नहीं जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में निकलने वाले कैंडिल मार्च में भी शामिल होगें।
गौरतलब है कि मंदसौर की 8 वर्षीय पीड़ित बच्ची को स्कूल से बहला-फुसलाकर आरोपी उसे मिठाई का लालच देकर अपने साथ ले गए और उसके साथ सामूहिक हैवानियत का खेल खेला। बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने की कोशिश की और उसे मरा समझकर एक खाली प्लाट में फेंककर फरार हो गए।