मलाइका अरोड़ा ने किया अपने फैंस को खुश, वीडियो शेयर कर बताया…

0
245

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को तो सभी जानते है। अपनी फिल्मों और अपने सोंग्स को लेकर वह काफी फेमस है। सिर्फ सोंग और फिल्म्स ही नहीं वह अपनी ब्यूटी को लेकर भी चर्चा में रहती है। बता दें कि एक्ट्रेस हमेशा से ही अपनी स्किन के लिए नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करती हैं और साथ ही साथ अपने अपनाएं गए तरीकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के साथ शेयर भी करती हैं। जैसे के सब जानते है कोरो’ना की वजह से देश भर में हो रहे सभी कामों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब अनलॉ’क की प्रक्रिया शुरू कर फिर सभी कामों को करने की अनुमति मिलती जा रही है।

लॉ’कडा’उन की वजह से फिल्मों की शूटिंग भी बन्द हो गई थी लेकन अब उसको भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे में बाकी और एक्ट्रेस की तरह मलाइका ने भी काम शुरू कर दिया है और इसी बीच उन्होंने अपने फैंस के साथ अपना एक और ब्यूटी सी’क्रेट शेयर किया है। मलाइका अरोड़ा हमेशा से अपनी फ्लोलेस  स्किन के लिए जानी जाती है और हाल ही में उन्होंने इससे है रिलेटेड एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी सेंसिटिव स्किन का राज बताया। उन्होंने वीडियो में बताया कि वह अपनी स्किन को सेंसिटिव रखने के लिए फ्रेश एलोवेरा का इस्तेमाल करती है।

शेयर की गई इस वीडियो में मलाइका पहले तो एलोवेरा प्लांट से एलोवेरा लेती है फिर इसका जेल निकल कर अपनी स्किन पर लगाती है। बता दें कि एलोवेरा जेल के बहुत से फायदे होते हैं। एलोवेरा जेल को चो’ट पर लगाने से उसकी जलन कम हो जाती है और इससे घाव भी जल्दी भर जाता है। यह जेल सभी स्किन टाइप्स के लिए एक दम परफेक्ट है और त्वचा को मोइश्चराइज करता है। साथ ही ये आपकी त्वचा में मोइश्चर को लॉ’क करता है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं, जो बैक्टीरिया और मुंहासों को कम करता है। साथ ही ये डार्क स्पोट्स को भी कम करता है।