भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच दूसरा दिन भी शुरू हो गया। इस दौरान टीम इंडिया ने 329 रन बनाते हुए पारी को खत्म कर दिया। टीम इंडिया के बेहतरीन और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार शतक के चलते पहला दिन टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा रहा। वहीं दूसरे दिन भी विकेट पर टिक कर रोहित ने 161 रनों की पारी खेली। पहले दिन रोहित का साथ देते हुए पुजारा ने 21 रन बनाए थे। इस बीच दोनों ने मिलकर 85 रनों की साझेदारी की थी।
दूसरे दिन की पारी को आगे बढ़ाते हुए आखिर में भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान तेज़ी से 58 रन बनाए और टीम को 329 रनों तक ले गए। बल्लेबाजों के बाद अब भारतीय गेंदबाजों के ऊपर पूरी ज़िम्मेदारी है। गेंदबाजों को ही अब शानदार बॉलिंग कर मैच को अपने हाथ में लेना होगा। बता दें कि इस बीच टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है। टीम के शानदार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा चोट लगने के कारण मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनकी जगह फिलहाल मयंक अग्रवाल मैदान पर उतारा गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि “चेन्नई टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के दाएं हाथ पर चोट लग गई थी। दर्द की वजह से टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया कि वे दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे।” पहले दिन इंगलैंड के गेंदबाजों की गेंद का सामना करते हुए पुजारा के हाथ में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्होंने मैदान पर उतरने से मना कर दिया।