महाराष्ट्र की इस एक भेड़ की क़ीमत डेढ़ करोड़ रुपए, नहीं है कोई आम भेड़…

0
187

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक शख़्स ने एक भेड़ की कीमत 70 लाख लगा दी लेकिन इस भेड़ के मालिक ने फिर भी इसको बेचने से इंकार कर दिया। जब इस भेड़ के मालिक से उसकी कीमत पूछी गई तो सुनने वालों के होश उड़ गए। उसने अपने भेड़ की कीमत 1.5 करोड़ बताई। इतनी बड़ी रकम सुनकर सबके होश उड़ जाते हैं। बता दें कि यह भेड़ ‘मेडगयाल’ नस्ल का है जो अपने अनोखे रूप और अच्छी गुणवत्ता वाले मांस के लिए प्रसिद्ध है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘मेडगयाल’ नस्ल की भेड़ जाट तहसील में पाई जाती हैं और ये इसका साइज आम भेड़ के मुकाबले बड़ा होता है। महाराष्ट्र के सांगली के अतपडी तहसील के भेड़पालक बाबू मेटकरी के पास 200 भेड़ें हैं। एक मेले में उनके इस भेड़ को खरीदने के लिए जब एक शख़्स ने दाम लगाए तो वह हैरान रह गए। इस शख्स ने इस भेड़ को खरीदने के लिए 70 लाख रुपए लगा दिए। इतनी बड़ी रकम लगने के बाद भी उन्होंने इस भेड़ को नहीं बेचा। भेड़ के मालिक ने बताया कि “इस भेड़ का असली नाम सरजा है. लोग इसकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने लगे इसलिए इसका नाम ‘मोदी’ पड़ गया।”
IMG 20201213 170308
उन्होंने बताया कि “लोगों का कहना है कि जिस तरह से मोदी सभी चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनें, उसी तरह से सरजा को जिस भी मेले या बाजार में ले जाया गया, वहां इसका जलवा रहा।” भेड़ की बात करते हुए मेटकरी ने कहा कि “सरजा मेरे और मेरे परिवार के लिए शुभ’ है इसलिए मैं इसको बेचना नहीं चाहता। मैंने 70 लाख रुपये की पेशकश करनेवाले खरीदार को इसे बेचने से इनकार कर दिया लेकिन जब वह जोर देने लगा तो मैंने इसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपये बताई क्योंकि मैं जानता हूं कि भेड़ के लिए कोई इतनी बड़ी राशि खर्च नहीं करेगा।” उन्होंने बताया कि “हम दो-तीन पीढ़ियों से पशुपालन के कारोबार में हैं लेकिन पिछले दो वर्षों से हमें सरजा की वजह से फायदा हुआ। इस भेड़ के बच्चे पांच लाख से 10 लाख रुपये के बीच बिकते हैं।”