महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साधा NCB पर निशाना, बोले “ये मुंबई पुलिस की छवि खराब…”

0
123

ड्रग्स केस में लगातार खुल रहे बड़े नामों के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनसीबी लगातार बड़ी हस्तियों को अपने हिरासत में ले रही है। इसलिए हर मीडिया चैनल पर वो छा रही है। लेकिन महाराष्ट्र पुलिस जो काम लगातार करते आ रही है उसको कोई नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के लिए हो रहा है। बता दें कि उद्धव ठाकरे से पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक भी एनसीबी पर इस रहा के आरोप लगा चुके हैं।

उद्धव ठाकरे ने एक वर्चुअल समारोह के दौरान कहा कि “एक छाप तैयार की जा रही है कि महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करी की एक लहर है। जैसे कि दुनियाभर का ड्रग्स महाराष्ट्र में ही तैयार किया जा रहा है और केवल एक खास टीम ही इस रैकेट को नाकाम कर सकती है। लेकिन यह सच नहीं है।” उन्होंने कहा कि “ड्रग्स प्रकोप को रोकने के लिए महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर उन्हें गर्व है। कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने 25 करोड़ की हेरोइन पकड़ी थी, लेकिन इसमें कोई हीरोइन शामिल नही थी, तो इसके बारे में किसी ने बात नहीं की। किसी को भी उन पुलिसवालों का नाम नहीं पता। हमें उनका सम्मान करना चाहिए।”

गौरतलब हैं कि अक्टूबर की शुरुआत में एनसीबी ने एक क्रूज पर चल रही पार्टी पर छापा मारा था, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक आर्यन खान के साथ साथ कई और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पूछताछ करने के बाद उनको जेल भेज दिया गया। बता दें कि अब इस केस से जुड़े और भी नाम सामने आ रहे हैं।