नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। अगर वे भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा।
104 दंगाइयों की हुई पहचान
सीएम फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के विश्लेषण के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। इनमें से 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर नहीं पड़ेगा असर
फडणवीस ने कहा कि सोमवार को मध्य नागपुर में हुई हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
दंगाइयों पर होगी सख्त कार्रवाई”
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा, “मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले सभी तत्वों को पकड़ा नहीं जाता और उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं की जाती।”
खुफिया तंत्र की विफलता से इनकार
फडणवीस ने कहा कि इस घटना को खुफिया तंत्र की असफलता नहीं कहा जा सकता, लेकिन खुफिया जानकारी और बेहतर हो सकती थी। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके गए, लेकिन उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।
अब तक नहीं मिला विदेशी कनेक्शन
जांच को लेकर सीएम ने कहा कि अभी तक विदेशी तत्वों या बांग्लादेशी लिंक का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने हिंसा के राजनीतिक एंगल से भी इनकार किया।
सख्ती से निपटेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा और नुकसान की भरपाई उन्हीं से की जाएगी। अगर वे भुगतान नहीं करते, तो उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेच दिया जाएगा। सरकार किसी भी अराजक तत्व को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी।