महामा’री के दौरान सलमान ने किया ये काम, वीडियो हो रहा है वाय’रल

0
1866

कोरो’ना वाय’रस की इस महामा’री के दौर में भी बॉलीवुड के सितारे अपने फैंस का दिल जीतने में लगे हुए हैं। कुछ सेलिब्रिटीज घर बैठे अपने फैंस के लिए मोटिवेशनल विडियोज बना कर उनका दिल जीतने की कोशिश कर रहे है। और सभी को इस महामा’री से बचने के लिए सलाह दे रहे है। ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों के बड़े एक्टर सलमान खा’न भी अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में लगे हुए है। खबर है कि सुपरस्टार सलमान खा’न इन दिनों खेती बाड़ी करने में बिज़ी है। हाल ही में सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की जिसमें वो खेती बाड़ी करते नज़र आए।

बता दें कि एक्टर सलमान खा’न इन दिनों जी-तोड़ मेहनत करके खेती (Farming) करते नजर आ रहे हैं। अपनी इस वीडियो में सलमान ट्रैक्टर (Tractor) से अपने खेतों को जोतते नजर आ रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें वह फसल की रोपाई करते दिखाई दे रहे थे। बता दें कि इस वीडियो में पहले तो सलमान खा’न ट्रैक्टर के पीछे हल पर चढ़कर खेतों को जोत रहे हैं, इसके बाद वो खुद ट्रैक्टर चलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक्टर किस तरह बारिश में भी खेती के काम में जुटे हुए है। अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा “फार्मिंग।”
images 8 4
सलमान को ऐसे खेती करता देख उनके फैंस बहुत प्रसंन हुए। सलमान खा’न हाफ पैंट पहने सिंपल लुक में खेती बाड़ी करते नज़र आए जिससे उनके फैंस काफी इंप्रेस्ड है। बता दें कि एक्टर की इस वीडियो को काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही है और साथ ही उनकी ये वीडियो बहुत ही तेज़ी के साथ वाय’रल भी हो रही है। सलमान खा’न इन दिनों अपने पनवेल स्थिल फार्महाउस पर रुके हुए हैं और यहीं पर ही खेती का काम भी कर रहे हैं। हाल ही में खेती कर के थक कर बैठे उन्होंने अपनी इस फोटो भी अपलोड की जिसमें में वह मिट्टी में लिपटे नजर आ रहे थे। अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने लोगों को सलाह दी और कैप्शन में लिखा “किसानों को सम्मान करो।”