दक्षिण की राजनीति के पितामह M. KARUNANIDHI का निधन

0
276

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सुप्रीमो एम करुणानिधि का आज मंगलवार की शाम 6. 40 बजे निधन हो गया। दक्षिण की राजनीति के मुख्य स्तंभ और तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि ने लंबी बीमारी के बाद मंगलवार शाम 6:10 बजे अंतिम सांस ली।

94 वर्षीय एम् करुणानिधि को पिछले महीने ब्लड प्रेशर का स्तर गिरने के कारण चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब कावेरी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि बढ़ती उम्र के कारण ही करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी है। कावेरी अस्पताल की ओर से 6:40 बजे जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार, करुणानिधि ने 6:10 बजे अंतिम सांस ली।