लूलिया के घरवालों से मिलने चले सलमान, जल्द कर सकते हैं शादी का फैसला?

0
193

सलमान खान की लव लाइफ एकदम सही ट्रैक पर जा रही है। सलमान की शादी के इंतजार में बैठे फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। सलमान खान ने तय किया है कि वो लूलिया के घरवालों से जल्द ही मिलेंगे। अब जल्द मिलने का कारण तो हम सभी जानते हैं। लगता है कि अब यह रिश्ता पक्का होकर ही रहेगा।
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सलमान खान ने लूलिया के घरवालों के लिए सुल्तान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। यह स्क्रीनिंग कहीं और नहीं बल्कि सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर होगी। खबर यह भी है कि इस स्क्रीनिंग को खुद लूलिया होस्ट करेंगी। आपको बता दें कि यह पहली बार होगा जब सलमान खान इस रोमानियाई सुंदरी के घरवालों से मिलेंगे।
इससे पहले लूलिया सलमान खान की सुल्तान में की एक्टिंग की काफी मुरीद दिखीं। बॉलीवुड लाइफ की ही एक खबर के मुताबिक अभी कुछ दिनों पहले लूलिया सलमान खान के घरवालों के साथ उनके गैलेक्सी अपॉर्टमेंट वाले घर में रुकीं थी।
यही नहीं सलमान ने लूलिया के साथ मोर्निंग में रोमांटिक स्टाइल में साइलिंग भी की। खबर के मुताबिक फिल्म की स्क्रीनिंग इसी महीने के अंत तक हो सकती है। आपको बता दें कि सलमान जल्द ही कबीर खान की अगली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग स्टार्ट करने वाले हैं।